Skip to main content

सप्तवर्षीय युद्ध। sapt varshiya yudh

सप्तवर्षीय युद्ध किनके बीच लड़ा गया था??

सप्तवर्षीय  युद फ्रांस और इंग्लैंड के बीच विश्व के पांच महाद्वीपो में लड़ा गया था।


जैसे कि अफ्रीका के पश्चिमी तट पर,एशिया में भारत में, उतरी अमेरिका में,यूरोप में,दक्षिण अमेरिका के कुछ कैरेबियाई देशों में।
इस युद्ध की व्यापकता को देखते हुए इसे प्रथम विश्व युद्ध भी कहा जाता है।
सप्तवर्षीय युद्ध 1756-63 यानी कि 7 सालों तक लड़ा गया था।इसीलिए इसे सप्त वर्षीय युद्ध कहा जाता है।

उत्तरी अमेरिका में यह युद्ध क्यों लड़ा गया?

सबसे पहले बात करते हैं,उतरी अमेरिका की।उत्तरी अमेरिका में ब्रिटेन के 13 उपनिवेश थे।

ये सारे उपनिवेश उतरी अमेरिका के पूर्वी तट पर अटलांटिक महासागर से लगे थे।
इसी क्षेत्र का एक भाग था ओहयो नदी घाटी जो कि तम्बाकू उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था।
इंग्लैंड इसी क्षेत्र पर अधिकार करना चाहता था।पश्चिम की ओर बढ़ने पर उसे एक फायदा यह भी होता कि उसे इन क्षेत्रों से कच्चा माल और बने सामान को बेचने के लिए बाजार भी मिल जाता।  
फ्रांस के प्रभुत्व वाले क्षेत्र को न्यू फ्रांस कहा जाता था।
अमेरिकी लोग भी ब्रिटेन के पक्ष में ही थे क्योंकि उन्हें विस्वास था कि ब्रिटेन के रहते फ्रांस उनपर अधिकार नही कर पायेगा।दूसरी ओर फ्रांस यह नही चाहता था कि ब्रिटेन का प्रभुत्व इस क्षेत्र में बढ़े।क्योंकि ब्रिटेन के प्रभुत्व में बढ़ोतरी का मतलब था अन्य स्थानों पर भी फ्रांस का पिछड़ जाना और ब्रिटेन के यूरोपीय राजनीति में फ्रांस से ज्यादा प्रभाव की प्राप्ति।इसी गतिरोध के कारण सप्तवर्षीय युद्ध 1756 में आरम्भ हो गया।

इंग्लैंड पश्चिम की ओर बढ़ना चाहता था जो कि फ्रांस के प्रभुत्व वाला क्षेत्र था।

भारत मे इस युद्ध का क्या प्रभाव पड़ा??

इस युद्ध के भारतीय संस्करण को तृतीय कर्नाटक युद्ध कहा जाता है।भारत मे वांडीवास के युद्ध मे फ्रांसिसियों को हार का सामना करना पड़ा।इसके अतिरिक्त फ्रांसिसियों को चंद्रनगर और पांडिचेरी भी अंग्रेजो को सौंपने पड़े।हालांकि युद्ध समाप्ति के बाद पेरिस संधि के तहत पांडिचेरी और चंद्रनगर फ्रांसिसियों को वापस मिल गया और फ्रांस की हैसियत भारत मे सिर्फ एक व्यापारी की रह गयी।राजनीतिक शक्ति का क्षीण हो गया।

इस युद्ध मे कैरेबियन क्षेत्र कैसे शामिल हो गया??

कैरेबियन क्षेत्र में फ्रांस और स्पेन चीनी के लाभदायक व्यापार पर कब्ज़ा किये  हुए था।ब्रिटेन ने इन दोनो को उस क्षेत्र में हराकर इस व्यापार को अपने प्रभाव में ले लिया।

सप्तवर्षीय युद्ध की समाप्ति पेरिस संधि के तहत हुआ।इस संधि के बारे में बताएं।

पेरिस संधि 1763 में हुआ।
इस संधि के तहत इंग्लैंड को फ्रांस से कनाडा प्राप्त हुआ और स्पेन से फ्लोरिडा प्राप्त हुआ।
लड़ाई के दौरान ब्रिटेन,फ्रांस और स्पेन ने एक दूसरे के कई व्यापारिक प्रतिष्ठान और उपनिवेश को अपने कब्जे में ले लिया था।इस संधि के तहत लगभग सभी क्षेत्र एक दूसरे को वापस कर दिए गए।हालांकि ब्रिटेन फायदे में रहा। 

इस युद्ध मे ब्रिटेन के विजयी होने का क्या परिणाम हुआ??

एक बहुत महत्वपूर्ण परिणाम यह हुआ कि कनाडा ब्रिटीश के अधीन आ गया।अब उतरी अमेरिका में स्थित ब्रिटिश उपनिवेशवशियो को फ्रांस के आक्रमण का डर खत्म हो गया।डर खत्म होने से उनका उनके मूल देश ब्रिटेन पर निर्भरता भी खत्म हो गया और ये तेरहो उपनिवेश स्वतंत्र व्यवहार करने लगे।जब ब्रिटेन ने उनके इस स्वतंत्र व्यवहार पर अंकुश लगाया तो अमेरिकी क्रांति आरम्भ हो गया और संयुक्त राज्य अमेरिका स्वतंत्र हो गया।



Seven years war was fought between whom?

The Seven Year War was fought between France and England in five continents of the world.

Such as on the west coast of Africa, in India in Asia, in North America, in Europe, in some Caribbean countries in South America.

Given the generality of this war, it is also called World War I.

The seven-year war was fought for 1756-63, that is, for 7 years, hence it is called the seven-year war.

Why was this war fought in North America?

First of all, let's talk about North America. There were 13 British colonies in North America.

All these colonies were on the east coast of North America at the coast of Atlantic Ocean.

England wanted to move west which was an area dominated by France.

A part of this area was the Ohayo river valley which was famous for tobacco production.

England wanted to take control of this region. It would have an advantage in moving to the west that it would have got a market to sell raw materials and goods made from these areas.  

The area dominated by France was called New France.

The American people were also in favor of Britain because they believed that France would not be able to possess them while they were in protection of Britain. 

On the other hand, France did not want Britain's dominance to grow in the region. 

France lagged behind in places and Britain gained more influence than France in European politics. Due to this deadlock, the Seven Year War started in 1756.

What was the effect of this war in India ??

The Indian version of this war is called the Third Carnatic War. In the Battle of Vandivas in India, the Franciscans suffered defeat. In addition to this the Franciscans also had to hand over Chandranagar and Pondicherry to the British. And the Chandranagar Francis got back and the status of France remained only that of a businessman in India. Political power was eroded.

How did the Caribbean region become involved in this war ??

France and Spain occupied the profitable trade of sugar in the Caribbean region. The British defeated these two in that region and took this trade under their influence.

The end of the Seven Year War came under the Treaty of Paris. Tell us about this treaty.

The Paris Treaty took place in 1763.

Under this treaty England received Canada from France and Florida from Spain.

During the fighting, Britain, France and Spain took over each other's many trading establishments and colonies. Under this treaty almost all the territories were returned to each other. However Britain remained in profit. 

What was the result of Britain being victorious in this war ??


:---A very important result was that Canada came under British rule.

:--- Now the British colonists based in North America lost their fear of the invasion of France.

 :---With the end of the war, north American colonies dependence on their native country Britain was also ended and these thirteen colonies Started behaving independently. When Britain curbed his free behavior, the American Revolution started and the United States became independent.














Comments

Popular posts from this blog

1857 के क्रांति के नायक।1857 movement leader in hindi

1857 के क्रांति के नायक।1857 movement leader in hindi 1857 के स्वतंत्रता संग्राम को भले ही ब्रिटिश सरकार स्वतंत्रता आंदोलन का दर्जा न दे,अपनी कमजोरी ओ छुपाने और भारतीयों के फौलादी इरादों को कमतर आंकने की कोशिश में  भले ही कितना भी तर्क या  अफवाह फैलाए, इतना तो सत्य है कि यदि उस समय भारतीयों ने जिस हौसले से जान की बाजी लगाई थी,यदि थोड़ी सी तैयारी एक मजबूत योजना बनाने पर कर लिए होते तो भारत को अगले 90 सालों यानी कि 1947 तक इंतज़ार नही करना होता। इस संग्राम की गूंज देश के विभिन्न कोनो में सुनाई दिया था और हर स्थान से इस संग्राम को दिशा और दशा देने वाले थे इनके नायक।ब्रिटिश सरकार माने या न माने,उसके अधिकारी जो उस वक्त भारत मे विद्रोह झेल रहे थे,उनके पुश्तों को आज भी 1857 याद होगा। Upsc pre में इस भाग से प्रश्न पूछा जाता है।इसके अलावे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी 1857 क्रांति के नायक के बारे में पूछा जाता है। इस पोस्ट में हम सिर्फ क्रांति के नायकों को ही देखेंगे और क्रांतिकारियों के विद्रोह को दमन करने वाले ब्रिटीश व्यक्ति के बारे में अन्य पोस्ट में देखेंगे।उस पोस्ट ने हम क्रांति के नायकों

16 महाजनपद में मगध सबसे शक्तिशाली कैसे बना।

16 महाजनपद में मगध सबसे शक्तिशाली कैसे हुआ? जैसा कि हम जानते हैं 16 महाजनपद में मगध सबसे शक्तिशाली हुआ इसका  1   प्रमुख कारण था मगध की भौगोलिक स्थितिl       मगध की राजधानी राजगृह थी तथा यह उत्तर भारत में राजनीतिक गतिविधि का प्रमुख केंद्र उभर कर सामने आया l      इस की भौगोलिक स्थिति ऐसी थी कि यह लोहे और तांबे के समृद्ध भंडार के निकट अस्तित्व था  और इन भंडारों पर इसका पूर्ण नियंत्रण स्थापित था l इन धातुओं के प्रयोग से उच्च क्षमता एवं टिकाऊ वाले हथियार एवं कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले यंत्रों का उत्पादन किया जा सकता था l      2   मगध साम्राज्य अति उपजाऊ गंगा के मैदान के बीच अवस्थित था यहां की समृद्ध एवं उर्वर जलोढ़ मिट्टी के कारण फसल उत्पादन काफी अधिक हुआ जिसकी वजह से मगध साम्राज्य की अर्थव्यवस्था काफी सुदृढ़ हो गई किसान भारी मात्रा में फसल का उत्पादन करते एवं उसी के अनुक्रमानुपाती वो राजा को कर दिया करते थे।       3  दक्षिण बिहार में गया के द्वारा निर्माण कार्य के लिए लकड़ी एवं सेना के लिए हाथियों की आपूर्ति की गई l मगध ऐसा पहला प्रांत था जिसने युद्ध में बड़े पैमाने पर हाथियों का

Ignou fst 01 mcq 58.ignou fst 01 objective questions.

Ignou fst 01 mcq 58.ignou fst 01 objective questions. IGNOU FST 01 सीरीज के सभी भाग के लिए यहाँ क्लिक करें। . Previous:- Ignou fst 01 mcq 57 Next:- Ignou fst 01 mcq 59. वृहस्पति और शनि का द्रव्यमान सभी ग्रहों के कुल द्रव्यमान का कितना प्रतिशत है? 92 प्रतिशतहै।  किस प्रकार के ग्रह या उपग्रह सूर्य के रोशनी को कम परावर्तित करते हैं? वे ग्रह या उपग्रह, जिन पर वायुमंडल नहीं होता, कम रोशनी परावर्तित करते हैं। आंतरिक ग्रह किन किन ग्रहों को कहा जाता है? बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल को आंतरिक ग्रह अथवा पृथ्वी जैसे ग्रह कहते हैं। बाहरी ग्रह किन किन ग्रहों को कहा जाता है? बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण और यम को बाहरी ग्रह या  बृहस्पति जैसे ग्रह कहते  हैं।  आंतरिक ग्रह किनसे बने होते हैं और इनका घनत्व कितना होता है? आंतरिक ग्रह सामान्य धातुओं और चट्टानों से बने हैं और इनका औसत घनत्व चार से पाँच ग्राम प्रति घन सेंटी मीटर होता है। बाहरी ग्रह किनसे बने होते हैं और इनका घनत्व कितना होता है? बाहरी ग्रह अधिकतर गैस और बर्फ के बने हैं और उनका घनत्व एक से दो ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर होता है। सूर्य का व्यास पृथ्वी