1857 के क्रांति के नायक।1857 movement leader in hindi 1857 के स्वतंत्रता संग्राम को भले ही ब्रिटिश सरकार स्वतंत्रता आंदोलन का दर्जा न दे,अपनी कमजोरी ओ छुपाने और भारतीयों के फौलादी इरादों को कमतर आंकने की कोशिश में भले ही कितना भी तर्क या अफवाह फैलाए, इतना तो सत्य है कि यदि उस समय भारतीयों ने जिस हौसले से जान की बाजी लगाई थी,यदि थोड़ी सी तैयारी एक मजबूत योजना बनाने पर कर लिए होते तो भारत को अगले 90 सालों यानी कि 1947 तक इंतज़ार नही करना होता। इस संग्राम की गूंज देश के विभिन्न कोनो में सुनाई दिया था और हर स्थान से इस संग्राम को दिशा और दशा देने वाले थे इनके नायक।ब्रिटिश सरकार माने या न माने,उसके अधिकारी जो उस वक्त भारत मे विद्रोह झेल रहे थे,उनके पुश्तों को आज भी 1857 याद होगा। Upsc pre में इस भाग से प्रश्न पूछा जाता है।इसके अलावे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी 1857 क्रांति के नायक के बारे में पूछा जाता है। इस पोस्ट में हम सिर्फ क्रांति के नायकों को ही देखेंगे और क्रांतिकारियों के विद्रोह को दमन करने वाले ब्रिटीश व्यक्ति के बारे में अन्य पोस्ट में देखेंगे।उस पोस्ट ने हम क्रांति के नायकों
A platform dedicated to students preparing for various GOVT EXAM especially UPSC,SSC & RRB. This platform is equally useful for other exams like NDA, Bank, STATE, SSC, LIC, FCI, MTS, CDS as well as for all other types of exams. We also focus on aspects related to student life like shopping,riddle,puzzle etc etc... Be with us......BEST OF LUCK FOR UPCOMING EXAMS......
Comments
Post a Comment
Fullstudys