Skip to main content

One liner gk 89.upsc ssc static gk series.

One liner gk 89.upsc ssc static gk series.

मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य आयुक्त अधिकतम कितने बार नियुक्ति के पात्र होते हैं?
बस एक बार।ये पुनर्नियुक्ति के पात्र नही होते।

"वीर शैवमत" के संस्थापक कौन थे?
"वीर शैवमत" के संस्थापक वासव थे।इनका अन्य नाम वस्वन्ना और वश्वेश्वर था।

पंचायतों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
प्रत्येक पंचायत चाहे किसी भी स्तर का हो,इनकी अवधि 5 वर्ष की होती है।

होअरे-लवाल की संधि किन किन देशों के बीच हुई थी?
होअरे-लवाल की गुप्त संधि ब्रिटेन और फ्रांस के बीच 1935 मे हुई थी।

बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी की स्थापना कब और कहाँ हुई?
बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी की स्थापना 1883 में मुम्बई में हुई।

उग्रश्रवा ऋषि जिन्हें पुराणों के संकलन के लिए जाना जाता है,किसके पुत्र थे?
उग्रश्रवा ऋषि,ऋषि लोमहर्ष के पुत्र थे।

राणा सांगा की मृत्यु खानवा की लड़ाई के दौरान युद्धस्थल में हो गई।कथन सही है या गलत?
प्रस्तुत कथन गलत है।राणा सांगा की मृत्यु खानवा युद्ध के बाद उसके सामंतो द्वारा उसे जहर देने के कारण हुई।

वरुण ग्रह के कितने उपग्रह हैं?
वरुण ग्रह के 14 उपग्रह हैं।

प्रसिद्ध मेवाड़ का उदय  15वी शताब्दी में उतर भारत मे हुआ था।बताइये की मेवाड़ की राजधानी कहां थी?
मेवाड़ की राजधानी जोधपुर थी।

चंपेली कहाँ का लोक नृत्य है?
चंपेली उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र का लोक नृत्य है।
☺️😊☺️😊☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️

What is the maximum number of times the Chief Information Commissioner and other Commissioners are eligible for appointment?
Just once. They are not eligible for reappointment.

Who was the founder of "Veer Shaivmat"?
The founder of "Veer Shaivism" was Vasava.

How many years is the tenure of Panchayats?
Each Panchayat, irrespective of its level, has a term of 5 years.

Between which countries was the Treaty of Hoare-Laval signed?
The secret Treaty of Hoare-Laval was signed between Britain and France in 1935.

When and where was the Bombay Natural History Society established?
Bombay Natural History Society was established in 1883 in Mumbai.

Ugrashrava Rishi, who is known for compiling the Puranas, was the son of....?
Ugrashrava Rishi was the son of Rishi Lomaharsha.

Rana Sanga died on the battlefield during the battle of Khanwa. The statement is true or false?
The statement presented is incorrect. Rana Sanga died after the Khanwa war due to poisoning by his feudatories.

How many satellites does the planet Varuna have?
The planet Varuna has 14 satellites.


 The famous Mewar emerged in the 15th century in North India. Tell me where was the capital of Mewar?
The capital of Mewar was Jodhpur.

Champeli is a folk dance of.......?
Champeli is a folk dance of the Kumaon region of Uttarakhand.

Comments

Popular posts from this blog

1857 के क्रांति के नायक।1857 movement leader in hindi

1857 के क्रांति के नायक।1857 movement leader in hindi 1857 के स्वतंत्रता संग्राम को भले ही ब्रिटिश सरकार स्वतंत्रता आंदोलन का दर्जा न दे,अपनी कमजोरी ओ छुपाने और भारतीयों के फौलादी इरादों को कमतर आंकने की कोशिश में  भले ही कितना भी तर्क या  अफवाह फैलाए, इतना तो सत्य है कि यदि उस समय भारतीयों ने जिस हौसले से जान की बाजी लगाई थी,यदि थोड़ी सी तैयारी एक मजबूत योजना बनाने पर कर लिए होते तो भारत को अगले 90 सालों यानी कि 1947 तक इंतज़ार नही करना होता। इस संग्राम की गूंज देश के विभिन्न कोनो में सुनाई दिया था और हर स्थान से इस संग्राम को दिशा और दशा देने वाले थे इनके नायक।ब्रिटिश सरकार माने या न माने,उसके अधिकारी जो उस वक्त भारत मे विद्रोह झेल रहे थे,उनके पुश्तों को आज भी 1857 याद होगा। Upsc pre में इस भाग से प्रश्न पूछा जाता है।इसके अलावे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी 1857 क्रांति के नायक के बारे में पूछा जाता है। इस पोस्ट में हम सिर्फ क्रांति के नायकों को ही देखेंगे और क्रांतिकारियों के विद्रोह को दमन करने वाले ब्रिटीश व्यक्ति के बारे में अन्य पोस्ट में देखेंगे।उस पोस्ट ने हम क्रांति के नायकों

16 महाजनपद में मगध सबसे शक्तिशाली कैसे बना।

16 महाजनपद में मगध सबसे शक्तिशाली कैसे हुआ? जैसा कि हम जानते हैं 16 महाजनपद में मगध सबसे शक्तिशाली हुआ इसका  1   प्रमुख कारण था मगध की भौगोलिक स्थितिl       मगध की राजधानी राजगृह थी तथा यह उत्तर भारत में राजनीतिक गतिविधि का प्रमुख केंद्र उभर कर सामने आया l      इस की भौगोलिक स्थिति ऐसी थी कि यह लोहे और तांबे के समृद्ध भंडार के निकट अस्तित्व था  और इन भंडारों पर इसका पूर्ण नियंत्रण स्थापित था l इन धातुओं के प्रयोग से उच्च क्षमता एवं टिकाऊ वाले हथियार एवं कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले यंत्रों का उत्पादन किया जा सकता था l      2   मगध साम्राज्य अति उपजाऊ गंगा के मैदान के बीच अवस्थित था यहां की समृद्ध एवं उर्वर जलोढ़ मिट्टी के कारण फसल उत्पादन काफी अधिक हुआ जिसकी वजह से मगध साम्राज्य की अर्थव्यवस्था काफी सुदृढ़ हो गई किसान भारी मात्रा में फसल का उत्पादन करते एवं उसी के अनुक्रमानुपाती वो राजा को कर दिया करते थे।       3  दक्षिण बिहार में गया के द्वारा निर्माण कार्य के लिए लकड़ी एवं सेना के लिए हाथियों की आपूर्ति की गई l मगध ऐसा पहला प्रांत था जिसने युद्ध में बड़े पैमाने पर हाथियों का

Ignou fst 01 mcq 58.ignou fst 01 objective questions.

Ignou fst 01 mcq 58.ignou fst 01 objective questions. IGNOU FST 01 सीरीज के सभी भाग के लिए यहाँ क्लिक करें। . Previous:- Ignou fst 01 mcq 57 Next:- Ignou fst 01 mcq 59. वृहस्पति और शनि का द्रव्यमान सभी ग्रहों के कुल द्रव्यमान का कितना प्रतिशत है? 92 प्रतिशतहै।  किस प्रकार के ग्रह या उपग्रह सूर्य के रोशनी को कम परावर्तित करते हैं? वे ग्रह या उपग्रह, जिन पर वायुमंडल नहीं होता, कम रोशनी परावर्तित करते हैं। आंतरिक ग्रह किन किन ग्रहों को कहा जाता है? बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल को आंतरिक ग्रह अथवा पृथ्वी जैसे ग्रह कहते हैं। बाहरी ग्रह किन किन ग्रहों को कहा जाता है? बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण और यम को बाहरी ग्रह या  बृहस्पति जैसे ग्रह कहते  हैं।  आंतरिक ग्रह किनसे बने होते हैं और इनका घनत्व कितना होता है? आंतरिक ग्रह सामान्य धातुओं और चट्टानों से बने हैं और इनका औसत घनत्व चार से पाँच ग्राम प्रति घन सेंटी मीटर होता है। बाहरी ग्रह किनसे बने होते हैं और इनका घनत्व कितना होता है? बाहरी ग्रह अधिकतर गैस और बर्फ के बने हैं और उनका घनत्व एक से दो ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर होता है। सूर्य का व्यास पृथ्वी